sundar biwi ne pati ko pitw

सुंदर बीवी ने एवरेज पति को मायके में पिटवाया, बोला- अब तो घर चलो

Husband Wife News: हर लड़के का सपना होता है कि उसकी बीवी बेहद ही सुंदर और स्मार्ट हो. हर पुरुष और लड़का चाहता है कि उसकी बीवी उसके आस-पड़ोस और परिवार में सबसे ज्यादा सुंदर हो. इसी के चलते वह अपनी शादी के लिए किसी ऐसी कन्या की तलाश करता है, जो की खूबसूरत होने के साथ-साथ पढ़ी-लिखी भी हो ताकि समाज में उसका मान बढ़ सके लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी लड़के की बीवी की सुंदरता ही उसके लिए मुसीबत बन जाए.

जी हां, मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक ऐसा केस सामने आया, जिसे जानने के बाद आप हसेंगे भी और गुस्सा भी होंगे. मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले एक शख्स ने छतरपुर के एसपी को अजीब तरह की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक शिकायत करने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के बांदा का था. युवक ने पुलिस एसपी को लिखा कि मेरी बीवी काफी सुंदर है, स्मार्ट है, वह पढ़ी-लिखी भी है. इस वजह से वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती है.

sundar biwi ne pati ko in

70 साल की ‘दादी’ के इश्क में पागल हुआ 35 साल का पाकिस्तानी लड़का, कर लिया निकाह

समाज में आप वैसे तो अजीबोगरीब तरह के किस्से देखे-सुने होंगे, कभी पति-पत्नी के बीच मारपीट तो कभी किसी और को बात को लेकर के झगड़ा लेकिन इस शख्स ने जो वजह बताई है, वह लोगों को हैरान कर रही है. शादी जैसे पवित्र रिश्ते को अजीबोगरीब रंग देने वाला यह कपल मध्य प्रदेश का है. एक युवक ने SP के सामने जब अपनी डिमांड रखी तो वह भी हैरान रह गए.

OMG: यहां जवान बेटी का पति बन जाता है पिता, अपनी ही औलाद से रचा लेता है शादी

रोते हुए युवक ने सुनाई पिटाई की आपबीती
युवक का नाम नंदू पाल है उसका कहना है कि उसकी शादी एक परियों से सुंदर लड़की रीना के साथ हुई थी. रीना लवकुश नगर इलाके के नगरौली गांव की निवासी थी. दोनों की शादी सब की रजामंदी से हुई थी और हिंदू रीति रिवाज को भी बखूबी निभाया गया था. पीड़ित नंदू का कहना था कि उसकी बीवी शादी के बाद केवल एक बार तीन दिन तक ससुराल में रस्में निभाने के लिए रुकी. इसके बाद वह अपने मायके चली गई फिर वह कभी वापस नहीं आई.

Chanakya Niti: इन 5 अंगों से करें चरित्रहीन औरतों की पहचान, वरना मिलेगा धोखा

ससुराल में कमरे में करवाती है पिटाई
नंदू ने बताया कि उसकी बीवी उससे कई गुना ज्यादा सुंदर स्मार्ट और पढ़ी-लिखी है, इसी वजह से बस के साथ रहना ही नहीं चाहती है और ससुराल भी नहीं आती है. हैरानी तो आपको तब होगी जब आप यह पढ़ेंगे कि पीड़ित नंदू जब जो अपनी बीवी को लेने जाता है तो ससुराल वाले से कमरे में बंद करके पिटाई कर देते हैं. इसके बाद नंदू ने वहां पर थानेदार से शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद नंदू ने ससुराली जनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और गुहार लगाई कि मुझे मेरी बीवी वापस चाहिए, वह उसे बहुत ज्यादा प्यार करता है. बता दें कि यह मामला साल 2022 का बताया जा रहा है, जो एक बार फिर से वायरल हो गया है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top