Dulhan Gangrape: कहते हैं कि एक महिला के लिए उसके पति से बड़ा शुभचिंतक कोई नहीं होता है. एक उसका हमसफर ही होता है, जो उसको दुनिया के हर मुसीबत से बचाता है, हर मुश्किल में साथ खड़ा रहता है लेकिन राजस्थान के अलवर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपका खुद के परिजनों से भी भरोसा उठ जाएगा. राजस्थान के अलवर में 17 साल की नाबालिग दुल्हन के गैंगरेप की शर्मनाक घटना जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

हैरानी की बात तो यह है कि जिस दिन उस नई नवेली दुल्हन की सुहागरात थी, उसी दिन उसका पति (शौहर) हैवान बन गया और उसने अपनी पत्नी का गैंगरेप करवा डाला. 17 साल की दुल्हन ने अपने पति, जेठ और नंदोई के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं, 17 साल की नाबालिग दुल्हन का यह भी कहना है कि ससुर ने भी उसके साथ छेड़खानी की. मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.

OMG! दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, धोखे से दब गया शेयर बटन तो हो गया Viral

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर में 17 साल की नाबालिग युवती का निकाह बीते 11 जून 2023 को छज्जू का बास खिलौरा निवासी एक युवक से बड़े धूमधाम से हुआ था. दुल्हन बड़ी ही खुश थी. दुल्हन के जोड़े में वह खुशी से फूली नहीं समा रही थी. उसके सपनों का हमसफर उसे मिल चुका था. निकाह होने के बाद जब ससुराल पहुंची तो उसके कमरे में बैठी तीन महिलाएं तुरंत ही बाहर चली गईं. इसके बाद नाबालिग दुल्हन अपने कमरे में बैठकर अपने शौहर का इंतजार कर रही थी. वह दरवाजे की तरफ देख रही थी कि शौहर के बजाय उसका ससुर कमरे में आ गया और उसके कंधे पर गंदे तरीके से हाथ रखने लगा. इतना ही नहीं, वह उसके साथ गंदी-गंदी हरकतें भी करने लगा. नाबालिग दुल्हन ने जब उसका परिचय पूछा तो वह बिना कुछ कहे बाहर चला गया. इसके बाद नाबालिग का शौहर आया. उसके साथ में जेठ और नंदोई भी मौजूद थे. तीनों ने मिलकर उस नाबालिग दुल्हन का जिस्म नोच-खोच डाला. सबने बारी-बारी गैंगरेप किया.

मंडप के नीचे ही दुल्हन ने कर ली थी ‘सुहागरात’ की प्लानिंग, पूरा करने में चली गई दूल्हे की जान

क्या कहना है पीड़ित दुल्हन का
युवती का कहना है कि 2 दिन तक उसके साथ यह घिनौनी वारदात हुई. वह चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी. बेचारी नाबालिग दुल्हन ने FIR में बताया है कि उसके खुद के परिवार वालों ने जब की खराब हालत देखी तो ससुराल वालों ने उस पर भूत प्रेत का असर बता दिया. इसके बाद उसके पीहर वाले हकीम और मौलवियों से इलाज करवाते रहे. जब युवती की हालत ठीक नहीं हुई तो उसके पीहर वालों ने राजकीय अस्पताल अलवर में एडमिट करवाया. यहां पीड़िता ने अपने परिवार वालों को अपने साथ हुए घिनौनी वारदात की जानकारी दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने भरी महफिल में चलाई कमर की चरखी, अदाएं देख हिल गए लोग

क्या है पुलिस का कहना
अलवर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाबालिग लड़की की जिससे शादी हुई है, वह उसकी पसंद का नहीं है. इस वजह से यह पूरी वारदात हुई है. थाना की गैंगरेप की धाराओं और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन कर रही है. मामले की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here