Delhi Crime News: दिल्ली के तीमारपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंगलवार को दशहरा कार्यक्रम के दौरान एक 17 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. यह मामला 24 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जहां पर लड़के की गलती बस इतनी सी थी कि उसने एक लड़की से बात कर ली थी.

मृतक की उम्र की महज 17 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, नॉर्थ दिल्ली के तीमारपुर इलाके में छोटी सी बात को लेकर के कुछ लड़कों के एक ग्रुप ने 17 साल के लड़के को चाकू से गोद कर मार डाला. पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार को गोल मार्केट के पास स्थित संजय बस्ती इलाके में रात में करीब 8:30 बजे के आसपास हुई. जिस लड़के की हत्या हुई, उसका नाम आर्यन बताया जा रहा है.

साली पर फिसल गया जीजा, शराब पिलाकर 4 दोस्तों संग किया गैंगरेप

पुलिस ने कहा है कि एक लड़की से बातचीत को लेकर के मृतक आर्यन का अपने दोस्तों से विवाद हुआ था. यह विवाद दशहरा में आयोजित हुए एक इवेंट के दौरान और ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद आरोपियों ने आर्यन पर चाकू से धावा बोल दिया. दसवीं की कक्षा में पढ़ने वाले आर्यन को इतनी गहराई से चाकू मारे गए कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई और सारे हमलावर मौके से फरार हो गए.

5 साल के बेटे को काटकर कच्चा ही खा गई हैवान मां, सब्जी की तरह किए टुकड़े

मृतक आर्यन को जानते हैं आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आर्यन की हत्या करने वाले आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस मामले में मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में सभी आरोपी भी नाबालिग ही हैं. पुलिस ने बताया कि दसवीं की कक्षा में पढ़ने वाला आर्यन संजय बस्ती में अपने परिवार के साथ रहता था और वह ओपन स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता पेशे से मजदूर हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here