Diwali 2023: दिवाली हिंदुओं का बड़ा त्योहार माना जाता है और इसके आते ही लोग पहले से ही तैयारी में जुड़ जाते हैं. दिवाली दीपों का त्योहार कहा जाता है. इसके चलते घर की कई महीनों पहले से ही साफ सफाई शुरू हो जाती है. इसके साथ ही उनका-रंग रोगन भी शुरू हो जाता है. दिवाली के दिन लोग अपने घर को तरह-तरह से सजाते हैं. कई लोग डेकोरेटिव आइटम्स यूज करते हैं लेकिन कई बार दिवाली पर घर को सजाते समय कुछ लोग ऐसी-ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका उन्हें बाद में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है.

ऐसे में दिवाली पर घर की सजावट में कौन सी गलती आपको नहीं करनी चाहिए, इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं-

दिवाली पर जब भी घर की सजावट के लिए लाइट लगाएं, हमेशा बच्चों को दूर रखें क्योंकि कई बार घर की लाइट लगाते समय बच्चे आसपास रहते हैं, जिससे उन्हें करंट लगने का डर रहता है.

ऐ इंसान तू भी क्या कमाल है, आंखों पर तेरी कैसे भ्रमों का जाल है

करंट वाली लाइट्स लगाने के बजाय आप बच्चों को छोटे-छोटे कैंडल या दिए जलाना सिखा सकते हैं, इससे वह कुछ नया सीखेंगे और उन्हें करंट का खतरा भी नहीं रहेगा.

diwali decoration ki galtiyan 1

बहुत सारे लोग घर को दीपावली पर सजते समय अलग-अलग फेयरी लाइट्स लगते हैं लेकिन कुछ लोग ज्यादा लाइट्स लगाने के चक्कर में उन्हें बहुत ज्यादा पास-पास लगा देते हैं. ऐसे में वह उलझ जाती हैं और उनका जो लुक आना होता है, वह नहीं आ पाता है. इसकी वजह से लाइट समय से पहले खराब भी हो सकती हैं और सजावट भी बिल्कुल खराब हो जाएगी.

शारदीय नवरात्रि 2023: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

जब भी दिवाली पर घर की सजावट करें तो ध्यान रहे कि पर्दों के पास दियों को ना जलाएं, नहीं तो इससे आपके घर में आग लगने का खतरा रहता है.

diwali decoration ki galtiyan 2

ज्यादातर लोग दिवाली पर मार्केट से डेकोरेटिव आइटम्स खरीदते हैं लेकिन इससे अच्छा ऑप्शन होगा कि अगर आप घर पर ही डेकोरेटिव आइटम्स बनाएं. कई बार घर में ऐसी चीज मौजूद होती हैं, जिनसे आप दिवाली के लिए कुछ अच्छे डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं. इससे आप प्रदूषण रहित चीज बनाएंगे और घर में नेचुरल तरीके से जब डेकोरेशन होगा तो आपको भी काफी अच्छा लगेगा.

Karwa Chauth 2023: सुहागिनें इस दिन रखें करवा चौथ का व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिवाली पर पटाखे और तमाम इलेक्ट्रिक लाइट लगाने के बजाय आप घर के अंदर इनडोर प्लांट्स को भी सजा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here