करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत रखने की सही तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति है. अखंड सौभाग्य पाने के लिए सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
इस साल चतुर्थी तिथि 2 दिन 13 और 14 अक्टूबर को पड़ रही है. इस कारण करवा चौथ का व्रत रखने को लेकर लोगों में खासी संशय की स्थिति है कि करवा चौथ का व्रत कब रखा जाएगा? या करवा चौथ व्रत रखने की सही तारीख क्या है ?
करवा चौथ की तारीख
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर की रात 1:59 बजे से शुरू होगी. 14 अक्टूबर की सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के नियमानुसार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाना चाहिए. इस वर्ष चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 को ही बन रहा है. करवा चौथ का व्रत इसी दिन रखना चाहिए.
करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त
शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर की शाम 5:54 बजे से शाम 7:09 बजे तक रहेगा.
करवा चौथ व्रत का समय सुबह 6:20 से रात 8:09 बजे तक रहेगा.
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय 8:09 मिनट का है.
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं लाल जोड़ा पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं.
रात में चंद्र देव को अर्ध्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Indian culture is great 👍
👍
😍😍
Happy karwa chauth …to all lovely couples 🥰
Our indian culture is best one 😍