chehre par masale ke nuksan

भूलकर भी स्किन पर न लगाएं ये मसाले, बर्बाद हो सकता है चेहरा

Harmful Spices for Skin: अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कई लोग नेचुरल तरीके अपनाते हैं तो कुछ लोग केमिकल चीजें लगाते हैं. कहते हैं कि घरेलू चीजें स्किन के लिए सबसे ज्यादा सेफ और असरदार होती हैं लेकिन हर बार नेचुरल चीज आपकी स्किन को सूट ही करे, यह कहना गलत हो सकता है.

कई बार लोग अपनी स्किन पर किचन में रखे हुए मसाले का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. आज हम आपको उन मसाले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका भूल कर भी चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, नहीं तो आपको उसके भयंकर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

दालचीनी
दालचीनी का काम खाने का स्वाद बढ़ाना है. यह बेहद स्वादिष्ट मसाला होता है लेकिन बता दें कि यह स्किन इरिटेंट होता है. स्किन पर दालचीनी का इस्तेमाल करने से जलन, रेडनेस और एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.

रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के जादुई फायदे

सरसों का पाउडर
सरसों का तेल स्किन के लिए अच्छा होता है लेकिन इसका पाउडर स्किन के लिए कठोर हो सकता है. कभी भी अपनी स्किन पर सरसों का पाउडर सीधे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं.

लौंग
लौंग की तासीर और खुशबू दोनों ही काफी तेज होते हैं. स्किन पर इसे पीसकर या इसका तेल डायरेक्ट लगाने से लोगों को जलन के साथ-साथ रेडनेस की दिक्कत भी हो सकती है. होम रेमेडीज में इसे भी शामिल नहीं करना चाहिए.

बालों को झड़ने से रोकते हैं किचन के ये मसाले, ऐसे बनाएं बाल घने करने का जादुई तेल

जायफल
जायफल की तासीर काफी गर्म होती है. इसे चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से चेहरे पर लालिमा सूजन, जलन छोटे दानों की शिकायत हो सकती है.

काली मिर्च
काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है लेकिन अगर आप अपनी स्किन पर इसे डायरेक्ट लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है. यह आपकी स्किन को ज्यादा ही एक्स्फोलिएट कर सकती है, जिससे आपके चेहरे पर महीन दरारें तक पड़ सकती हैं.

एक हफ्ते में सोने सा चमकने लगेगा आपका चेहरा, बड़े असरदार हैं ये 5 उपाय

अदरक
कभी भी चेहरे पर या स्किन पर अदरक का सीधे तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी तासीर गर्म होती है और डायरेक्ट लगाने से स्किन में इरिटेशन, रेडनेस और जलन हो सकती है.

हल्दी
हल्दी में कई तरह के एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो की स्किन को तगड़े फायदे पहुंचाते हैं लेकिन बता दें कि अगर इसे ज्यादा मात्रा में लगा लिया जाए तो इससे स्किन पर पीलापन आ जाता है, जो की देखने में बड़ा भद्दा लगता है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top