31 अगस्त यानी आज से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस त्योहार को 10 दिनों तक खूब धूम से मनाया जाता है. इन दिनों लोग घरों में गणपति प्रतिमा स्थापित करते हैं. माना जाता है कि गणपति की पूजा से हर तरह के विघ्न दूर हो जाते हैं.
इस बार गणेश चतुर्थी पर शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. साथ ही इस दिन चतुर्थी तिथि रवि योग में ही है. इसके अलावा दो शुभ योग ब्रह्म और शुक्ल योग भी बन रहे हैं.

सर्वश्रेष्ठ समय पूजा मुहूर्त
आज 31 अगस्त को महागणपति चतुर्थी मनाई जाएगी. प्रथम पूज्य गणेश जी का जन्मोत्सव घर घर पूजा करके मनाया जाएगा. शास्त्रों में गणेश पूजा का श्रेष्ठ समय दोपहर काल में वृश्चिक लग्न सर्व श्रेष्ठ बताया है. श्रेष्ठ समय सुबह 11: 11 से दोपहर 1: बजकर 43 मिनट तक रहेगा. चौघड़िए महूरतों में सुबह 6:09 से 9:18 तक रहेगा. दिन के दोपहर 12 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. दोपहर 12:00 बजे से 1:30 तक राहु काल रहेगा.

चित्रा नक्षत्र में शुरू हो रही है गणेश चतुर्थी
इस बार गणेश चतुर्थी चित्रा नक्षत्र में शुरू हो रही है. बुध गणेश चतुर्थी के आखिरी दिन अपनी स्वराशि यानी कन्या में विराजमान रहेंगे. वहीं, सूर्य, शनि और गुरु भी अपनी राशियों में पहले से विराजमान हैं. ऐसे में ग्रहों की स्थिति बेहद मजबूत और शुभ फल देने वाली है. सूर्य की स्वयं की राशि सिंह हैं, शनि की स्वराशि कुंभ और मकर है. गणेश उत्सव के आखिरी दिन धनिष्ठा नक्षत्र का योग बन रहा है.

जानिए सही गणेश पूजा विधि
गणपति जी की पूजा का आह्वान ऊं गं गणपतये नम: मंत्र के साथ शुरू होती है. गणपति जी को सर्वप्रथम एक चौकी पर लाल या पीला वस्‍त्र बिछा दें. गंगा जल का छिड़काव करें और और प्रतिमा की स्‍थापना करें. सर्वप्रथम भगवान के चरणों में पुष्‍प अर्पित करें और दूर्वा उनके सिर या हाथ पर रखें. हल्दी, चावल, चंदन, गुलाल, सिंदूर, मौली, जनेऊ, मिठाई, मोदक, फल, माला अर्पित करें.

गणपति जी के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा भी जरूर करें. पूजा में धूप-दीप से प्रभु की आरती करें. आरती के बाद 21 लड्डओं का भोग लगाएं, 5 लड्डू भगवान गणेश की मूर्ति के पास रखें. बाकी को ब्राह्राणों और आम जन को प्रसाद के रूप में वितरित कर दें. अंत में ब्राह्राणों को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लें.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here