Guru Purnima 2023: हिंदुओं में गुरु के स्थान को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. इसके लिए हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन गुरु का सम्मान किया जाता है और गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन गुरु की पूजा करने मात्र से इंसान को विशेष आशीर्वाद मिलता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई सोमवार को मनाई जाएगी.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है. कुछ लोग इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी बुलाते हैं.

हनुमान चालीसा के पाठ के समय न करें ये गलतियां, एक-एक पाई के लिए हो जाएंगे मोहताज

3 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार, 2 जुलाई 2022 को रविवार की शाम 6:02 बजे से आषाढ़ माह की पूर्णिमा की तिथि शुरू हो रही है. यह सोमवार की रात 3 जुलाई को 11:08 पर खत्म हो जाएगी हालांकि उदयातिथि के मुताबिक, 3 जुलाई को ही गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी.

कैसे मिलेगा शुभ फल
ऐसा माना जाता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है. जो लोग भी इस दिन अन्न दान करते हैं, उनके तमाम कष्ट भगवान विष्णु समाप्त कर देते हैं.

इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां

क्या है पूजन विधि
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा के दिन व्यक्ति को स्नान आदि करने के बाद अपने गुरु के पास जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए. अगर किसी वजह से गुरु के पास नहीं जा सकते हैं तो घर में ही अपने पूज्य गुरु की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा करनी चाहिए. उनके चित्र पर पुष्प, चंदन, धूप, दीप आदि से आरती करनी चाहिए.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here