WhatsApp Image 2023 05 28 at 8.20.48 PM

Camphor-बड़े काम की चीज है ‘पूजा वाला कपूर’, शरीर की इतनी सारी दिक्कतों को करता है दूर

Camphor Health Benefits: अक्सर आपने देखा होगा कि जब हिंदू लोग पूजा करते हैं तो उसमें कपूर जरूर जलाते हैं. पूजन से लेकर हवन तक में कपूर का इस्तेमाल अवश्य होता है. बिना कपूर के जलाए पूजा को अधूरा भी कहा जाता है. कहते हैं कि कपूर घर के वातावरण को भी शुद्ध और साफ करता है. कपूर की सुगंध से घर में आने वाले कीट-पतंगे दूर भागते हैं और बैठी और वायरस भी खत्म हो जाते हैं.

पूजा में कपूर को इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं लेकिन आज हम आपको सेहत से जुड़े हुए कपूर के ऐसे फायदे बताएंगे, जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, कपूर पूजा में तो इस्तेमाल किया ही जाता है लेकिन सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. कपूर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट शरीर को कई तरह की परेशानियों से बचाने का काम करते हैं.

दर्द में कपूर देता है राहत
आपको जानकर हैरानी होगी कि कपूर का इस्तेमाल पेन रिलीफ के तौर पर भी किया जाता है. अगर किसी को घाव या फिर कोई चोट लगी है तो वहां पर कपूर लगाने से दर्द से राहत मिलती है. मांसपेशियों और जोड़ों में होने वाले दर्द से भी कपूर निजात दिलाता है. इसके लिए चोट या फिर दर्द वाली जगह पर कपूर को पानी में ठीक से मिलाकर लगाएं. ऐसा करने से दर्द तो खत्म होगा ही, साथ ही उस जगह का घाव भी जल्दी भर जाएगा.

शरीर से मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी, इस तरह करें नींबू-पानी का सेवन!

खुजली से दिलाए राहत कपूर
कई बार कुछ लोगों के शरीर में लगातार खुजली होने लगती है या फिर आप ही शरीर के किसी हिस्से में लगातार खुजली होने लगती है तो अजीब से इरिटेशन मच जाती है लेकिन आप इस खुजली को कपूर की मदद से खत्म कर सकते हैं. जी हां, अगर आपको लगातार खुजली हो रही है तो सबसे पहले नारियल के तेल में कपूर को अच्छे से मिलाएं और सब खुजली वाली जगह पर लगा लें. अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्दी आपकी खुजली की समस्या खत्म हो जाएगी.

Diabetes Control Tips: डायबिटीज के मरीज पिएं ये चाय, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल, मिलेंगे शानदार फायदे

सांस से जुड़ी तकलीफ को दूर करे कपूर
कपूर में डिकॉन्गेस्टिव नामक गुण पाया जाता है, इसके चलते गली से लेकर फेफड़े तक में होने वाली सूजन और खांसी को खत्म करने में मदद मिलती है. सांस से जुड़ी तकलीफों में कपूर काफी लाभदायक माना जाता है.

Jeera Water Benefits: लटकती-थुलथुली तोंद को अंदर करता है उबला जीरा पानी, इस तरह से करें सेवन

बालों का डैंड्रफ खत्म करे कपूर
अक्सर लोगों को बालों में डैंड्रफ की भयंकर समस्या बनी रहती है, इससे उन्हें खुजली तो होती ही है. साथ ही कई बार ऑकवर्ड सिचुएशन का सामना भी करना पड़ता है. जिन लोगों को बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है, उन्हें नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाना चाहिए. लगातार यह उपाय करने से जल्दी आपको डैंड्रफ से राहत मिलती है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top