आज के समय में धन के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि ये हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसलिए लोग धन को कमाने के लिए रात दिन एक किए रहते हैं पर कई बार अच्छी कमाई होने के बावजूद भी व्यक्ति को पैसों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अगर आपके साथ भी धन संबंधी परेशानियां बनी रहती हैं, तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में कुछ चीजों को जरूर रखें ताकि कभी भी पैसों की कमी का सामना आपको ना करना पड़े.

ganpati

भगवान गणेश तस्वीर
घर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा जरूर रखें ये काफी शुभ माना गया है. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य और देवता माना गया है. शुभ और मंगल कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. सुखी जीवन बिताने के लिए भगवान गणेश जी की फोटो लगाएं.

ekakshi nariya

एकाक्षी नारियल
घर में एकाक्षी नारियल जरूर रखें. जहां एकाक्षी नारियल होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास और उनकी कृपा बनी रहती है. एकाक्षी नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. घर पर एकाक्षी नारियल रखने पर व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट कम आते हैं.

शंख
घर के पूजा स्थल पर शंख जरूरी रखें. जिन घरों में शंख मौजूद होता है, वहां पर वास्तु दोष नहीं होता है. घर पर शंख रखने से धन संबंधी परेशानियां नहीं आती हैं. शंख को सकारात्मक ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास का कारक माना गया है.

Untitled2sankh

बांसुरी
घर के पूजा स्थल पर बांस की बांसुरी रखने से सुख और समृद्धि का वास होता है. घर पर बांसुरी रखने पर व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है.

Untitled3mor pnkh

मोर पंख
घर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए घर में मोर पंख जरूर रखें. व्यक्ति को आमदनी में इजाफा और खर्चों में कमी आती है. मोर पंख घर पर मौजूद वास्तु दोषों को दूर करने के लिए सबसे कारगर चीज है.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here