Jharkhand News: कहते हैं कि एक बेटी के लिए उसकी मां से सुरक्षित शख्स कोई नहीं होता है. एक मां ही होती है, जो अपनी बेटी को पूरी तरह से समझती है. दुनिया वाले लाख उंगलियां उठा लें, उसे लाख परेशान कर लें लेकिन एक मगर अपनी बेटी के पीछे खड़ी है तो उसका बाल बांका भी नहीं हो सकता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताएंगे, जिसमें एक बेरहम मां ने 2 लाख रुपयों के खातिर अपनी 15 साल की बेटी की शादी एक अधेड़ उम्र के इंसान से करवा दी.

देवर और भाभी की हुई आखें चार, पति को पता चला तो कर दिया यह मजेदार कांड

जी हां, लड़की नाबालिग है. हैरान कर देने वाली यह घटना है झारखंड के कोडरमा की. यहां पर एक बेरहम मां ने अपनी नाबालिग बेटी को राजस्थान के एक अधेड़ इंसान को 2 लाख रुपयों में बेच दी. लड़की की उस अधेड़ शख्स के साथ 3 महीने पहले शादी हुई है. वहीं, नाबालिग लड़की जैसे ही उस अधेड़ उम्र के इंसान के चंगुल से छूटी, तुरंत अपने मायके पहुंची और फिर ससुराल जाने से मना कर दिया.

देवर ने भाभी पर डाली गंदी नजर, बाथरूम में किया ये घिनौना कांड

जानकारी के अनुसार, नाबालिग की बड़ी बहन की शादी भी कम उम्र में ही राजस्थान में करवा दी गई थी. नाबालिग के घर पहुंचते ही सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन टीम और पुलिस भी पहुंच गई. नाबालिक की दी जानकारी पर उसके पति और ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जांच की जा रही है.

किन्नर शेख खुशी के हुस्न का छाया जलवा, फोटोज-वीडियोज मचा रहे बवाल

दरअसल यह मामला बाल तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद इलाके में यह बाल तस्करी और बाल विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन के सहयोग से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह पूरा मामला झारखंड के कोडरमा की एक नाबालिग लड़की की शादी करीब 3 महीने पहले राजस्थान के शख्स के साथ हुई थी. वह शादी के बाद से ही नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करता था.

लड़की ससुराल से भाग कर अपने मायके असनाबाद आ गई और फिर जाकर इस मामले का खुलासा हुआ. लड़की ने अपनी सगी मां और अपनी बुआ पर कम उम्र में ही राजस्थान के अधेड़ युवक के साथ शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही 2 लाख में बेचने की भी बात बताई है. सीडब्ल्यूसी के मेंबर शैलेश कुमार का कहना है कि नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है और पूरी कार्यवाही की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here