Bhojpuri Song Garam Godam: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को कौन नहीं जानता है. उनके एक-एक गानों पर जो कातिलाना ठुमके भोजपुरी हीरोइन लगाती हैं, उन्हें देखकर पूरा बिहार झूम उठता है. खेसारी लाल यादव के गाने इतने ज्यादा मस्त और धमाकेदार होते हैं कि फैंस उन पर बिना थिरके रह नहीं पाते हैं.

हाल ही में उनका नया गाना अभी से हो-हल्ला मचाने आ गया है. उसको लेकर अभी से फैंस के बीच खलबली मच गई है. इस गाने में खेसारी लाल यादव भोजपुरी हीरोइन यामिनी के साथ दमदार जलवा दिखा रहे हैं. खेसारी लाल यादव अपनी पर्सनल लाइफ ही नहीं प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें- OMG! दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, धोखे से दब गया शेयर बटन तो हो गया Viral

सोशल मीडिया पर एक्टिव खेसारी लाल यादव अपने चाहने वालों के लिए एक से बढ़कर एक गदर काटने वाला गाना जब लेकर आते हैं तो फैंस में तहलका मच जाता है. आप सभी तो जानते ही होंगे कि जल्द ही होली का त्योहार आने वाला है. अब होली का त्योहार हो और खेसारी लाल यादव कोई गाना न बनाएं, ऐसा कैसे हो सकता है.

यह भी पढे़ं- Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी ने भरी महफिल में चलाई कमर की चरखी, अदाएं देख हिल गए लोग

होली पर हुड़दंग करने के लिए खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गरम गोदाम’ रिलीज हो गया है. यह गाना आज ही रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ‘गरम गोदाम’ हैं. ‘गरम गोदाम’ गाना आते ही आते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यामिनी सिंह के साथ खेसारी लाल यादव ने ‘गरम गोदाम’ गाने में गदर मचा दी है. बोल्डनेस के तड़के से भरे ‘गरम गोदाम’ गाने में खेसारी और यामिनी की जोड़ी ने मानो आग ही लगा दी है. जिस तरीके से जोड़ी इस गाने में डांस करती नजर आ रही है, उसे देख कर फैंस पागल हुए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं- लड़कों की ये 3 बेकार आदतें तोड़ देती हैं लड़कियों का दिल! समय रहते बदल लें वरना भाग जाएगी GF

होली के रंग में रंगे दोनों ने एक से बढ़कर एक अदाएं दिखाकर होली के खुमार में बोल्डनेस का तड़का लगा दिया है. दोनों की केमिस्ट्री देखकर कई लोगों के पसीने छूटे जा रहे हैं. पानी में भीगी हुई यामिनी सिंह इतनी ज्यादा हॉट लग रही हैं कि देखने वालों के होश उड़ जाएंगे. खेसारी और यामिनी की जोड़ी ने एक से हॉट मूव्स करके चाहने वालों के दिलों पर छुरियां चला दी हैं. बोल्डनेस के तरीके से भरा यह वीडियो देख कर आपको कैसा लगा या कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here