जीवन में आपने देखा होगा कि किसी ना किसी व्यक्ति को अचानक से आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है. साथ ही किसी को गुप्त धन की भी प्राप्ति होती है, जिसके बारे में उनको पता तक नहीं होता है. दरअसल, वैदिक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति और कुछ ऐसे शुभ योग होते हैं, जिनके प्रभाव से व्यक्ति को गुप्त और आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कुंडली में ऐसे कौन से योग होते हैं, जिससे व्यक्ति को आकस्मिक और गुप्त धन की प्राप्ति होती है-

ऐसे अचानक धन प्राप्ति के योग कैसे बनते हैं-
चंद्र-गुरु की युति कर्क राशि में द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, नवम, एकादश भाव में से किसी भी भाव में होती हैं तो जातक अकस्मात धन पाता है.
चंद्रमा और बुध धन स्थान में हों तो बहुत लाभ होता है.
दशम स्थान में कर्क राशि का चंद्र और धन स्थान में शनि हो तो अचानक धन-लाभ होता है.
धन स्थान में पांच या इससे अधिक ग्रह हों तो बड़ा धन-लाभ होता है.

यह भी पढ़ें- Daan Punya: अपने द्वार से कभी खाली हाथ न भेजें इन लोगों को, भुगतने पड़ेंगे अशुभ परिणाम

लग्नेश धनभाव में तथा धनेश लग्न भाव में हों तो भी अचानक धन लाभ होता है.
चंद्र-मंगल, पंचम भाव में हों, शुक्र की पंचम भाव पर दृष्टि हो तो अचानक धन पाता है.
धनेश और लाभेश केन्द्रों में हो तो भी जातक को धन-लाभ होता है.
धनेश लाभ भाव में अथवा लाभेश धन भाव में हो तो जातक धनी होता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रात में तकिया के नीचे रखें चीजें, सफलता चूमेगी आपके कदम

मानस धन प्राप्ति के अचूक उपाय
हर बुधवार को गणेश जी का दर्शन करें और उन्हें दूर्वा अर्पण करें.
लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना मां को अर्पित करें
आकस्मिक धन लाभ के लिए गुरुवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गांठ बहाएं.
करियर की बेहतरी के लिए मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें.

यह भी पढ़ें- कैसे करें पैसों की कमी को दूर? ज्योतिष के ये उपाय आ सकते हैं काम

सुखद और संपन्न जीवन के लिए हर शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं.
पैसा लगातार आए इसके लिए घर में और बाहर ढेर सारे फूलों के पौधे लगाएं.
लक्ष्मीजी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें.
जल्दी उठकर घर की सफाई करें पूजा करके दिन की शुरुआत करें.
जहां सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सोते हैं, वहां धन नहीं आता.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here