Vastu Tips for Main Door: हिंदू धर्म में वास्तु को काफी महत्व दिया गया है. ऐसे में घर की खुशियों को बरकरार रखने के लिए कई वास्तु नियम बनाए गए हैं. जिस तरह से पूरे घर में रखे गए सामान को लेकर वास्तु नियम बने हैं, ठीक उसी तरह घर के मुख्य द्वार यानी कि मेन गेट के लिए भी कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं.

दरअसल मुख्य दरवाजे से ही घर के अंदर मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. बता दें कि वास्तु के अनुसार मुख्य दरवाजे से जुड़े नियमों का पालन न करने पर जिंदगी में कई संकटों का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के में दरवाजे के लिए कुछ रंगों को वर्जित किया गया है. अगर आप इन रंगों से मुख्य दरवाजे को पेंट करवाते हैं तो यह बेहद अशुभ होता है.

यहां हुए थे प्रेमानंद महाराज को श्री कृष्ण के दर्शन!

इन रंगों से कभी न पेंट करवाएं मुख्य द्वार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी घर के मेन गेट या मुख्य दरवाजे को नीले या फिर काले रंग का पेट नहीं करवाना चाहिए. यह बेहद अशुभ होता है. कई बार आपने देखा होगा कि लोगों के में गेट पर काले रंग का पेंट होता है लेकिन ऐसा करना घर की खुशहाली को छीन सकता है.

रात में करें लौंग-इलायची का ये उपाय, अगले दिन से देखिए चमत्कारी असर

कटों के बादल टूट पड़ते
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहे हैं सुख शांति बनी रहे घर की तरक्की हो तो कभी भी घर के दरवाजे का रंग काला या नीला नहीं होना चाहिए वरना संकटों के बादल टूट पड़ते हैं.

सड़क किनारे उगने वाली दूर्वा घास बना देती है करोड़पति! बप्पा को ऐसे चढ़ाएं

शुभ फलों के लिए बनाएं ये निशान
घर के मुख्य दरवाजे पर लाल रंग से त्रिशूल ओम या फिर स्वास्तिक लिखना बेहद शुभ होता है ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो शुक्रवार को मुख्य द्वार पर पीले रंग की माला भी टांगी जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं में यह बेहद शुभ होता है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here