हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास उसका खुद की जमीन हो. कुछ व्यक्ति ऐसे भी हैं, जो दिन-रात अपना घर बनाने के लिए मेहनत करते हैं, फिर भी उनकी मेहनत रंग नहीं लाती और वो निराश हो जाते हैं. इसका उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति दोनों पर प्रभाव पड़ता है.

आज हम आपको आपकी इसी परेशानी से मुक्त होने के उपाय बता रहे है, इन उपायों को अपनाकर आप जल्द ही अपनी पसंद की भूमि प्राप्त कर सकते हैं-

नया मकान बनवा रहे हों तो मकान की विधिवत शुभ मुहूर्त में नींव डालें. नींव में चांदी के सर्प-सर्पिणी, तांबे का पैसा, तांबे का भरा हुआ लोटा रखें. सभी वस्तुएं नींव में ही दबने दें, उन्हें वापस घर में नहीं लाएं.

chandi

बना-बनाया मकान है, तो मकान के मुख्य द्वार के बाहर गणपति की मूर्ति लगाएं.

ganpati

परिवार में झगड़ों के उपाय
परिवार के कलेश से परेशान हैं तो घर में नमक वाले पानी से पोंछा लगाएं. उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर के सदस्यों के बीच सौहार्द बढ़ता है.

यह भी पढ़ें- Daan Punya: अपने द्वार से कभी खाली हाथ न भेजें इन लोगों को, भुगतने पड़ेंगे अशुभ परिणाम

किस्मत चमकाने के उपाय
किस्मत चमकाना चाहते हैं तो हर दिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से भी बंद किस्मत खुल जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उत्तम उपाय है.

पीपल पर दूध मिश्रित पानी चढ़ाएं.

पीपल पर देसी घी का दीपक जलाने से सारी मनोकामना दूर होती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें- न हों निराश, ऐसे बनते हैं अचानक धन प्राप्ति के योग! बारिश की तरह बरसेंगे रुपये-पैसे

यह भी पढ़ें- घर की सेटिंग में ध्यान रखें वास्तु के ये अहम नियम, हमेशा होगी बरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here