हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पवित्र माना गया है. माना जाता है कि इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है. शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी के पौधे पर रोजाना जल चढ़ाते हैं और नियमित रूप से उसकी देखभाल करते हैं, उन पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं.
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि तुलसी के पास कुछ चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि वे चीजें कौन सी हैं, जो तुलसी के पौधे के पास कभी नहीं रखनी चाहिए-
1- झाड़ू नहीं रखें पास
झाड़ू का उपयोग घर की गंदगी साफ करने के लिए किया जाता है. ऐसे में तुलसी के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आने लगती है और व्यक्ति कई परेशानियों से घिर जाता है.
2-नहीं लगाएं कांटेदार पौधा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है. साथ ही परिवार में कलह होने लगते हैं. आप चाहें तो गुलाब का पौधा लगा सकते हैं लेकिन वे भी कुछ दूरी पर ही होना चाहिए.
3- जूते-चप्पल रखें दूर
हमें गलती से भी तुलसी के आसपास जूते-चप्पल रखने का स्टैंड नहीं बनाना चाहिए. जब भी आप कहीं बाहर से आएं तो तुलसी के पौधे के पास जूते-चप्पल नहीं उतारें. ऐसा करना तुलसी का अनादर होता है, जिसका पाप जातक को लगता है.
4- नहीं फैलाएं गंदगी
वास्तु में तुलसी के पौधे के पास हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. रोजाना घर से निकलने वाले कूड़े को तुलसी से दूर रखना चाहिए. अगर आप ध्यान रखकर तुलसी की सेवा करते हैं तो घर में मां लक्ष्मी हमेशा वास करेंगी.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Ati sunder
Acha
As u hv mentioned and suggested by u realy always make life happens moments
Very true.
Jai maa तुलसी devi
Hmmm….true
👍
True one
Will follow this from now onwards😊
👍ryt