Jyotish Tips: रसोई घर में उपयोग होने वाली ऐसी बहुत-सी चीजें हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व दिया गया है. ये सामग्री खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही हैं, साथ ही, व्यक्ति के जीवन में समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती हैं.

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. इन्हीं में से एक नींबू है. ज्योतिष अनुसार नींबू के इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य का अंत होता है और सौभाग्य का आगमन होता है.

nimbu and clove totke

बुरी नजर से बचने के उपाय
एक नींबू लें और पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार दें. इसके बाद नींबू के 4 टुकड़े करें और किसी सुनसान जगह पर फेंक दें. इसके बाद गलती से भी पीछे मुड़कर नहीं देखें.

Nimbu ke totke

बिजनेस में गति देने के लिए
5 नींबू काटकर उसके साथ एक मुट्ठी पीली सरसों लें. एक मुट्ठी काली मिर्च लें और उसे कार्यक्षेत्र में रख दें. दुकान खोलने के बाद इस सभी सामग्री को उठाकर किसी सुनसान जगह पर रख दें. ऐसा करने से जल्द लाभ होगा.

nimbu laung totke

कार्य में सफलता के लिए
किसी काम में बार-बार असफलता मिल रही है, तो रविवार के दिन एक नींबू लें. इसमें 4 लौंग गाड़ दें और 108 बार ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें. इस नींबू का साथ ले जाएं, ऐसा करने से सभी बिगड़े काम अवश्य पूरे होंगे.

nimbu piece

सोई किस्मत जगाने के लिए
एक नींबू लें और उसके ऊपर 7 बार उतार लें. इसके बाद इस नींबू को दो टुकड़ों में काट लें. दोनों टुकड़ों को अलग-अलग दिशा में फेंक दें. उल्टे हाथ के नींबू को सीधे हाथ की दिशा में. सीधे हाथ वाले नींबू का उल्टे हाथ की दिशा में फेंके. ऐसा करने से जल्द फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- अशुभ नहीं होते हैं सारे ‘मांगलिक दोष’ वाले लोग, कई खुद के साथ चमकाते दूसरों की किस्मत

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here