Sania Mirza-Shoaib Malik: देश की जानी-मानी टेनिस की स्टार सानिया मिर्जा की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी की नाव डगमगाती हुई नजर आ रही है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच ठीक नहीं चल रहा है. लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं. वहीं, पाकिस्तानी और UAE की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग हो चुके हैं.

बता दें कि अभी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन हाल में सानिया मिर्जा की एक पोस्ट से जल्द ही दोनों के बीच तलाक के कयास लगाए जा रहे हैं. सानिया और शोएब का निकाह 2010 में हुआ था. 12 साल बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है. सानिया और शोए सका एक चार साल का बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है. में शुरू हुई थी.

सानिया शोएब की थी दूसरी पत्नी
सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था, यह तो सबको पता है. पर क्या आप जानते हैं कि सानिया मिर्जा शोएब की पहली नहीं बल्कि दूसरी पत्नी थी. यहां तक की शोएब की पहली शादी भारतीय शहर हैदराबाद में आयशा सिद्दीकी से हुई थी.

shoaib malik sania mirza Divorced controversy 1
क्या सच में आ गई दरार?

कब खुला शोएब का यह राज
साल 2010 में जब सानिया मिर्जा शोएब मलिक से निकाह करने जा रही थी तो यह मामला खुला. आयशा सिद्दीकी ने दुनिया को बताया कि शोएब मलिक उनके शौहर हैं और वह बिना तलाक के ही निकाह करने जा रहे हैं. बिना तलाक दिए सानिया से निकाह नहीं कर सकते. उस समय शोएब मलिक ने ऐसी किसी भी रिश्ते से इंकार कर दिया था.

शोएब के पहली पत्नी को छोड़ने की वजह
वहीं, जब मामला ज्यादा बढ़ा तो शोएब को आयशा से तलाक लेना ही पड़ा था. यहां तक की सानिया से निकाह के बाद शोएब ने आयशा से तलाक लिया. वहीं आयशा ने तलाक की वजह जो बताई, वह आपको हैरान कर देगी. आयशा ने बताया था कि उनके मोटापे की वजह से शोएब का मन उनसे हट गया था.

पहली मुलाकात में शोएब को सानिया ने नहीं दिया था भाव
बहुत ही कम लोगों को यह बात पता होगी कि शोएब मलिक से पहली मुलाकात में सानिया ने उन्हें भाव नहीं दिया था. यह बात शोएब ने एक पाकिस्तानी इंटरव्यू में कुबूल की थी. दोनों के बीच दोबारा बातचीत 2009 में शुरू हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में सानिया और शोएब आमने-सामने आए. तब से शुरू हुई बातें दोनों के निकाह पर खत्म हुई थी. दोनों का निकाह 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुआ था. शादी के करीब 8 साल बाद सानिया ने इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया. इजहान की उम्र अब 4 साल की है.

shoaib malik sania mirza Divorced controversy 2
पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर के साथ शोएब

तो क्या सानिया को भी धोखा दे गए शोएब मलिक
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जल्द ही तलाक हो सकता है लेकिन इसकी सच होने की बात पर यह सच हो जाएगा कि शोएब ने दूसरी बीवी को भी धोखा दिया है. खबरें आ रहीं हैं कि शोएब मलिक का अफेयर पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर के साथ चल रहा है. दोनों के बोल्ड फोटोशूट ने जमकर तहलका मचाया था.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here