Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं. यह दोनों राजस्थान में रजवाड़ों की शान की तरह बिल्कुल अपनी शादी करेंगे.

बॉलीवुड की क्यूट जोड़ियों में से एक मानी जाने वाली सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी 6 फरवरी को राजस्थान में जैसलमेर के सबसे आलीशान पैलेस में से एक माने जाने वाले सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी शादी के फेरे लेंगे. यहां वह एक-दूसरे का हाथ थाम कर हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे.

siddharth kiara suryagarh 1

शादी को लेकर के बॉलीवुड के गलियारों में काफी हलचल मची हुई है हालांकि दोनों स्टार्स ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है लेकिन मशहूर फोटोग्राफर बिरयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट की गई है, जिस पर कियारा और सिद्धार्थ की शादी का जिक्र किया गया है. वहीं, इस पर सूर्यगढ़ पैलेस ने कमेंट करके दोनों की शादी पर अपनी मुहर लगा दी है.

siddharth kiara suryagarh 2

बता दें कि शादी में मीडिया को काफी दूर रखा गया है लेकिन इस शादी में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शामिल होंगे. बॉलीवुड की इस ग्रैंड वेडिंग में लगभग 125 गेस्ट्स शामिल होने की संभावना है. इसमें सिद्धार्थ और कियारा के सबसे खास, दोस्त परिवार वाले और कुछ खास रिलेटिव भी होंगे.

siddharth kiara suryagarh 3

वीरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने जा रही इस शाही शादी को देखने के लिए फैंस नजरें गड़ाए बैठे हुए हैं. माना जा रहा है कि यह शादी बिल्कुल रजवाड़ों की आन-बान और शान की तरह बेहद ही भव्य होने वाली है.

siddharth kiara suryagarh 4

इस शाही शादी में मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए काफी महंगी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है. इस महल के अंदर हर एक हवेली में अलग-अलग स्विमिंग पूल बना हुआ है.

siddharth kiara suryagarh 5

सूर्यगढ़ पैलेस का हर कोना आपको रजवाड़ों की शानो-शौकत के बारे में रूबरू करवाता है. यहां के इस पैलेस की तस्वीरें देखकर आपकी आंखें चकाचौंध रह जाएंगी.

siddharth kiara suryagarh 6

इस शाही शादी में आने वाले मेहमान ना केवल ऊंट की सवारी करेंगे बल्कि राजस्थान के स्पेशल फूड और यहां के फोल्क डांस को भी जमकर एंजॉय करेंगे.

siddharth kiara suryagarh 7

चारों तरफ रेगिस्तान से घिरे इस महल में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आलीशान पैलेस सूर्यगढ़ के चर्चे देश ही नहीं, विदेशों में भी होते हैं.

siddharth kiara suryagarh 8

सूर्यगढ़ पैलेस लाल बलुआ पत्थर से बना है. पूरे होटल को बिल्कुल किला स्टाइल में बना गया है. यहां की खूबसूरती देखने विदेशों से लोग आते हैं.

siddharth kiara suryagarh 9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here