Trending Video: अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई ट्रेन गुजरने वाली होती है तो तुरंत ही सड़क यातायात को रोक दिया जाता है, जिससे कि कोई हादसा ना हो. ज्यादातर ट्रेन की पटरी के आसपास से गुजरने वाली सड़कों पर रेलवे फाटक लगे होते हैं. भारत में तो यह आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
यहां तो लगभग सभी जगह पर ट्रेन की पटरी के पास रेलवे फाटक बनाए गए हैं लेकिन पाकिस्तान में ऐसा शायद नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. एक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कह रहा है.
जी हां, इस वीडियो में आप जो नजारा देखेंगे, उसे देखने के बाद अपना सिर पकड़ कर बैठ जाएंगे. दरअसल इसमें एक ट्रेन जब चलने के लिए तैयार होती है तो लोग रुकने के बजाय लगातार चलते ही रहते हैं. बेचारी ट्रेन खुद ही खड़े होकर इंतजार करना शुरू कर देती है. इस वीडियो में आप जो नजारा देखेंगे, वह देखकर इसलिए शॉक रह जाएंगे क्योंकि वहां मौजूद लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि ट्रेन लगातार गुजरने के लिए हॉर्न बजा रही है. लोग ट्रेन को क्रॉस होने का मौका भी नहीं दे रहे हैं बल्कि खुद ही तेजी से सड़क को पार किया जा रहे हैं और ट्रेन को तो ऐसे इग्नोर कर रहे हैं, जैसे ट्रेन वहां पर है ही नहीं.
भोजपुरी हसीना मोनालिसा ने प्रिंटेड बिकिनी पहन लगाई आग, फोटोज ने मचा दिया तहलका
बेहद लापरवाह हैं पाकिस्तानी
इंटरनेट पर पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक ट्रेन को आते हुए देखेंगे. ट्रेन जैसे रेलवे फाटक के पास पहुंचती है तो वह कछुए की तरह अपनी स्पीड धीमी कर लेती है. वो भी इस वजह से क्योंकि वहां पर फाटक नहीं है लेकिन ट्रेन के ड्राइवर को इसके आगे जो लोगों का रिएक्शन मिलता है, वह वाकई गुस्सा कर देने वाला है. दरअसल फाटक ना होने की वजह से ट्रेन अपनी स्पीड तो धीरे कर लेती है लेकिन वहां से मौजूद लोग ट्रेन को ही निकलने का रास्ता नहीं दे रहे होते हैं. ट्रेन लगातार हॉर्न बजाती रहती है लेकिन लापरवाह पाकिस्तानी लोग उसे ट्रैक पर से लगातार गुजरते ही जाते हैं. कभी टेंपो कभी गाड़ी, कभी साइकिल तो कभी दो पहिया वाहन.
Video: मेरे सैंया सुपरस्टार पर नाचती रह गई दुल्हन, स्टेज पर ही साली संग दूल्हे ने किया कारनामा
खुद ड्राइवर ही उतर आता है लोगों को रोकने
जब हॉर्न बजाते-बजाते ट्रेन का ड्राइवर थक जाता है तो ट्रेन में से ही दो शख्स उतरकर आते हैं और उनमें से एक लाल, एक हरे रंग का झंडा लिए होता है. इसके बाद वह दोनों वहां मौजूद लोगों से रुकने की रिक्वेस्ट करते हैं. हैरान तो आप तब हो जाएंगे, जब देखेंगे कि खुद ट्रेन के ड्राइवर के रोकने के बावजूद भी लोग नहीं रुकते हैं और सड़क को पार करते चले जाते हैं लेकिन यह दोनों फिर भी जी जान से जुटे रहते हैं. इसके बाद जब बड़ी मुश्किल से लोग उसे ट्रैक पर से गुजरना बंद करते हैं तो जाकर कहीं ट्रेन फाटक को पार कर पाती है. पाकिस्तानियों की इस लापरवाही का यह दमदार वीडियो उन्हीं का ही मजाक उड़वा रहा है.
😲😲
😱😱