sapne me janwaron ko dekhne ka matlab

Animal Dream Meaning: क्या होता है सपने में अलग-अलग जानवरों को देखने का मतलब?

Sapne Me Janwar Dekhna: जब भी कोई इंसान सोता है तो सपने जरूर देखता है. कहते हैं कि सपनों का अर्थ काफी हद तक असल जिंदगी से जुड़ा होता है. कुछ लोग सपने में इंसानों को देखते हैं, कुछ लोग फल-फूल बागों को देखते हैं तो कुछ जीव-जंतुओं को देखते हैं. कहते हैं कि सपने कई बार हकीकत में होने वाली घटनाओं का सूचक माने जाते हैं. ऐसे में जैसे ही कोई सो कर उठता है, वैसे ही बस सपनों का मतलब ढूंढना शुरू कर देता है.

स्वप्न शास्त्र के सपनों की लाल किताब में उनके अलग-अलग मतलब बताए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इंसान को सोते समय आने वाला हर सपना कोई ना कोई मतलब लिए हुए जरूर होता है, वह आने वाले भविष्य का आईना भी होता है. कई बार वह खुशी से भरा होता है तो कई बार बस जिंदगी में आने वाली मुसीबतों के प्रति सूचित करता है. ऐसे में आज हम आपको सपने में किसी जानवर को देखने का क्या मतलब होते हैं, उसका अर्थ बताएंगे.

सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब

जैसे सपने में कुछ लोग कुत्ता, बिल्ली, शेर, हाथी, मेढक, ऊंट समेत कई अन्य अलग अलग जानवर देखते हैं. सुबह उठते ही वह उसका मतलब ढूंढना शुरू करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपने सपने में अलग-अलग तरीके का जानवर देखते हैं तो उसका सही मतलब क्या होता है-

सपने में शेर को देखना
अगर आप सपने में शेर देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं. आपको मुकदमे में जीत मिलने वाली है.

सपने में बछड़ा देखना
अगर आप सपने में बछड़ा देखते हैं तो यह बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आप आत्मनिर्भर हैं और आपको धन मिलने वाला है.

Shakun-Apshakun: जिंदगी में रोज घटने वाली ये घटनाएं देती हैं शकुन-अपशकुन के संकेत

सपने में कुत्ता देखना
अगर आप सपने में कुत्ते को अलग-अलग अवस्था में देखते हैं तो इसके अलग-अलग मतलब होते हैं. अगर सपने में रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है लेकिन अगर आपको सपने में एक कुत्ता दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि आप अपने किसी नए दोस्त से मिल सकते हैं.

सपने में बिल्ली को देखना
सपने में बिल्ली को देखने का मतलब होता है कि आपकी लड़ाई किसी से हो सकती है.

सपने में गाय को देखना
सपने में गाय का दिखना भी अलग-अलग संकेत देता है. अगर सपने में आप सफेद गाय देखते हैं तो आपको शक्कर या फिर चांदी के व्यापार में धन लाभ होने वाला होता है. वहीं, अगर आप चितकबरी गाय देखते हैं तो आपको ब्याज और व्यापार में लाभ होता है. अगर आप सपने में गाय का दूध निकालते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको संपत्ति मिलने वाली है.

इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां

सपने में काला नाग देखना
सपने में काला नाग देखना बेहद शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और साथ ही समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

सपने में मछली देखना
मछली स्वप्न शास्त्र में मछली को माता लक्ष्मी का सूचक कहा जाता है. सपने में मछली देखने का मतलब होता है कि आपको धन लाभ होने वाला है.

सपने में नाग देखना
कुछ लोग सपनों में अलग-अलग तरीके के सांप या नाग देखते हैं. देखते ही वह बेहद डर जाते हैं तो कुछ को बहुत बुरा लगता है लेकिन आपको बता दें कि सपने में सांप याना को देखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपकी जिंदगी में सभी तरह से सुख संपत्ति आने वाली है.

सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!

सपने में घोड़ा देखना
अगर सपने में आप अपने आप को घोड़े पर चढ़ता देख रहे हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको आपके कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके मिलने वाले हैं. सपने में खुद को घोड़े से गिरता देखने का मतलब होता है कि आपके काम में आपको घाटा हो सकता है.

सपने में सुअर देखना
अगर आप सपने में सूअर को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको कोई शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है.

सपने में हाथी देखना
सपने में हाथी को देखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे जिंदगी में सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होती है. सपने में अलग-अलग हाथी देखने के अलग-अलग मायने होते हैं. सपने में हाथी और हथिनी के जोड़े के दिखने का अर्थ होता है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी हो सकती है. अगर आप खड़े हाथी को देखते हैं तो यह आपके किसी कार्य में बाधा पैदा होने का सूचक होता है. सपने में खुद को हाथी की सवारी करते देखने का मतलब होता है कि आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि बढ़ने वाली है.

सपने में नेवले को देखना
सपने में नेवले को देखने का मतलब है कि आपके शत्रु आप से दूर होने वाले हैं.

30 जून तक भारी है इन राशियों का मंगल, 8 दिन तक रहें खूब संभलकर

सपने में लोमड़ी देखना
सपने में लोमड़ी को देखने का मतलब होता है कि आपको आपके दोस्त से बड़ा धोखा मिल सकता है.

सपने में मेंढक देखना
सपने में मेंढक को देखना काफी शुभ माना जाता है अगर आप इसे हाथों से पकड़ते हैं तो और भी ज्यादा फलदाई होता है. सपने में मेंढक की आवाज सुनना होता है कि आपकी जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है.

सपने में भालू देखना
अगर आप अपने सपने में भालू को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि यह अच्छा संकेत है. वहीं, सोया हुआ भालू अशुभ माना जाता है, जिसका मतलब होता है कि आपकी जिंदगी की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. आने वाले समय में आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top