‘ऊं सुभद्राय नम:’ यह वह मंत्र है जिसका जाप करते ही जिंदगी के न जाने कितने ही दुख खत्म हो जाते हैं. मां तुलसी का यह मंत्र जिता प्रभावशाली है, उता ही ज्यादा प्रभावशाली तुलती का पौधा होता है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौध होता है, उस घर में खुशियों का अंबार लगा होता है. दुख-दरिद्र कभी निकट नहीं आते हैं.
माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगने से और हर रोज पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. घर-परिवार में सुख-समृद्धि का माहौल बना रहता है. बता दें कि हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
तुलसी का पौधा सुख-समृद्धि तो लाता है लेकिन इस लगाने का सही समय होता है. कहते हैं कि अहर इसको सही समय पर न लगाया जाए तो यह शुभ नहीं होता है और न ही इसकी कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पौधे को सही समय पर लगाने से भी सही से फलती-फूलती है. तो आइए बताते हैं कि किस समय तुलसी के पौधे को घर में लगाएं कि इसकी कृपा मिले-
– हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना गया है. वहीं, कोई न कोई दिन ऐसा जरूर होता है, जिस दिन तुलसी के पौधे को लगाने से उसका खास फल प्राप्त होता है. अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाने चाहते हैं तो कार्तिक माह काफी शुभ होता है और इस माह के गुरुवार को और भी ज्यादा शुभ बताया गया है. इस दिन पौधा लगाने से न केवल देवी लक्ष्मी बल्कि भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
– मान्यता है कि अगर अप्रैल से जून के बीच घर में तुलसी का पौधा लगाया जाए, तो पौधे का विकास अच्छा होता है हालांकि इस दौरान पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है.
– चैत्र महीने के गुरुवार और शुक्रवार के दिन भी तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है.
– आर्थिक तंगी दूर करने के लिए शनिवार के दिन घर में तुलसी के पौधे का लगाना बेहद शुभ माना गया है.
– जब भी कभी घर में तुलसी का पौधा लगाएं तो मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें. अभिजीत मुहूर्त में लगाना काफी शुभ होता है. अभिजीत मुहूर्त हर रोज सुबह 11 बजकर 21 मिनट से शुरू होता है और 12 बजकर 4 मिनट तक होता है.
अगर आप भी घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो समय का विशेष ध्यान रखें ताकि देवी मां की कृपा आप पर बरसे.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Tulsi ka paudha ….🌿🌿. labhkari hota h
Iski Pooja Bharat desh me ghr ghr hoti h …..