Dewar-Bhabhi Dance Video: वैसे तो आप इंटरनेट पर हर दिन तमाम तरह के डांस वीडियोज देखते हैं लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा मस्त और कमाल का देवर-भाभी का डांस लगता है. जहां कहीं भी देवर-भाभी की जोड़ी ठुमके लगाती है, वहीं पर मानो आग लग जाती है. चाहे फैमिली फंक्शन हो या कोई और फंक्शन, देवर-भाभी के डांस के वीडियो की बात ही अलग होती है.

दिल में आग लगा देगा सोफिया अंसारी का ये Video, बूढ़े भी बार-बार देख रहे

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे देवर-भाभी का डांस दिखाने जा रहे हैं, जिनके डीजे पर डांस करते ही रिश्तेदारों के तो दिल ही जल कर राख हो गए. वायरल हो रहे इस वीडियो में देवर-भाभी ने झन्नाटेदार गजब का कातिलाना डांस किया है कि देखने वाले दोनों को प्रोफेशनल डांसर समझ रहे हैं.

भाभी जिस तरीके से अदाएं दिखाते हुए अपने देवर के सामने ठुमके लगा रही हैं, वहां मौजूद लोग यही मन में सोच रहे होंगे कि कोई तो उसके पति को बुलाओ. दो हरे रंग के सलवार सूट में भाभी ने देवर के संग कातिलाना ठुमके लगाकर महफिल लूट ली है.

टैटू दिखाने के लिए सोफिया अंसारी ने उतार दिए सारे कपड़े, Video वायरल

देवर भी एक से बढ़कर एक डांस स्टेप करके भाभी को हराने की कोशिश में लगा हुआ है हालांकि वह हरा नहीं पा रहा है. देवर भाभी की मस्त जोड़ी का डांस देखकर जवान तो क्या बुड्ढों के दिलों में भी आग लग गई है.

Video: देसी भाभी ने छत पर किया बवाल डांस, अदाएं देख पड़ोसियों के उड़े होश!

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here