Dulha-Dulhan Video: शादी हर किसी का सपना होती है. लड़की हो या लड़का हर कोई अपनी शादी वाले दिन के लिए काफी एक्साइटेड रहता है. लड़कियां जहां अपने होने वाले हमसफर के लिए एक से बढ़कर एक तैयारियां करती हैं, वहीं, आजकल लड़के भी अपनी होने वाली पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए नए-नए पैंतर अपनाते हैं. कहीं पर लड़के डांस करते हैं तो कहीं पर दुल्हनें लेकिन आज एक दुल्हन को डांस करना भारी पड़ गया है.

Namrita Malla New Sexy Video: नम्रता मल्ला ने किया हॉट डांस, बूढ़ों में भी छा गई जवानी

यह वीडियो देखकर आप इतना ज्यादा हंसेंगे कि हो सकता है कि आपकी आंखों से आंसू ही निकल आएंगे. इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं लेकिन तभी दूल्हा कुछ ऐसा कर जाता है कि वहां मौजूद सभी लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मंडप के नीचे ही दुल्हन ने कर ली थी ‘सुहागरात’ की प्लानिंग, पूरा करने में चली गई दूल्हे की जान

वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन की जयमाला सेरेमनी हो चुकी है. इसके बाद वहां मौजूद लोग दुल्हन से डांस की डिमांड कर देते हैं. अब दुल्हन भी कुछ ज्यादा ही खुश होती है. वह तुरंत ही बिना सोचे समझे दूल्हे के लिए डांस करना शुरु कर देती है. दुल्हन मेरे सैयां सुपरस्टार गाने पर धमाके डांस कर ही रही होती है लेकिन दूल्हा उसे एक भी बार नहीं देखता है. इसी बीच वहां पर उसकी साली आती है, इसके बाद प्रेम में जो नजारा दिखता है, वह तो किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है.

दरअसल जैसे ही साली दूल्हे के पास आती है, वैसे ही वह वहां से उठकर चला जाता है. यह नजारा जिसने भी देखा, उसकी तो हंसी नहीं रुक रही है. वहीं, शेयर की गई वीडियो पर कैप्शन लिखा गया है कि दूल्हे को घंटा फर्क नहीं है. कहने का मतलब यह कि दुल्हन तो शिद्दत से दूल्हे के लिए डांस कर रही होती है लेकिन दूल्हा साली के साथ चला जाता है. दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर हंसते-हंसते परेशान हो रहे हैं. वीडियो को ब्राइडल लहंगा डिजाइन अकाउंट से शेयर किया गया है.

सगाई से पहले जीजा संग साली ने किया खतरनाक कांड, ससुर के पैरों तले खिसक गई जमीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here