Viral Video: शादी का नाम सुनते ही किसी के मन में अच्छे-अच्छे कपड़े आते हैं तो किसी के मन में दावत का खाना याद आ जाता है तो वहीं, शादी का नाम आते ही कुछ लोगों के अंदर से डांस निकल आता है. कुछ लोगों में डांस की चाहत ऐसी कूट-कूट कर भरी होती है कि वह डांस की किसी भी हद से गुजरने को तैयार हो जाते हैं.
हमारे इंडिया में कोई भी शादी डांस के बिना अधूरी है. कई शादियों में तो लोग दूल्हा-दुल्हन के खाने का इंतजार करते हैं क्योंकि उनके यहां उनके शुभारंभ के बाद ही डांस शुरू होता है. कुछ लोग तो इतना बेहतरीन डांस करते हैं कि महफिल ही लूट ले जाते हैं. वहीं, कुछ का डांस देखकर हंसी छूट जाती है. इनका मजेदार डांस देखकर आप हंस-हंस कर परेशान हो जाएंगे.
यह भी पढे़ं- दूल्हे ने शादी में गिफ्ट किया ‘गधे का बच्चा’, खुशी से रोने लगी दुल्हन, वीडियो देख सब हैरान
शादियों में आपने नागिन डांस, रुमाल डांस और दारू डांस तो देखा होगा लेकिन कभी बर्तन पीट डांस शायद ही देखा हो. जरा सोचिए कि अगर शादी में आए मेहमान बर्तन पीट डांस करने लगें तो बाकियों का क्या रिएक्शन होगा? यकीन करना तो मुश्किल है लेकिन सोशल मीडिया पर बर्तन पीट डांस से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजंस खूब हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं.
क्या है इस वायरल वीडियो में
इंटरनेट पर लोगों को हंसा-हंसाकर कर परेशान कर रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हाथों में प्लेट, कटोरे और अन्य बर्तन लेकर कुछ लोग नाच रहे हैं. किसी के हाथ में चमचा है तो कोई बड़-बड़े पतीलों को ही बजाए डाल रहा है. वीडियो में बाकी मेहमानों का रिएक्शन देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप मेहमानों को शादी घर में लगे टेंट के अंदर कुछ लड़के बर्तन पीट डांस करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो हाथों में कुर्सी भी ले रखी है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो देखकर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए आप readmeloud.in को पढ़ते रहिए.
Kaha se aate hai ye Log Kis Planet ke hai Alian