King Cobra Viral Video: कहते हैं सावन में सांप का दिखना काफी शुभ होता है. सावन के महीने में अगर रास्ते में कहीं आपको सांप दिख जाए तो आपके ऊपर महादेव की कृपा होने वाली होती है. वहीं, अगर नाग नागिन का जोड़ा दिख जाए तो इससे ज्यादा कुछ शुभ हो ही नहीं सकता है. यह बात तो आप जानते ही हैं कि हमारे देश में नाग नागिन को भगवान का दर्जा दिया जाता है.

कुछ लोग तो सांप से इतना डरते हैं कि देखते ही भागने लगते हैं तो वहीं कुछ लोग की हवा टाइट हो जाती है. ऐसे में ज़रा आप सोचिए कि अगर आप रास्ते से जा रहे हैं और बीच सड़क पर आपको दोनों नाग-नागिन रोमांस करते मिल जाए तो आप क्या करेंगे? शायद उल्टे पैर भागेंगे. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक नाग नागिन का जोड़ा बीच सड़क पर बैठकर रोमांस कर रहा था तभी वहां पर कुछ लोग आ जाते हैं और इसके बाद का जो नजारा फ्रेम में देखेंगे वह वाकई हैरान कर देने वाला है.

शेरनी के चक्कर में आपस में लड़ पड़े 2 खूंखार शेर, देखें रोमांचक Video

यह बात आप जानते हैं कि कभी भी कोई भी काम सड़क के बीचों-बीच नहीं किया जाता है लेकिन यह नाग-नागिन दुनिया से परे बीच सड़क पर बैठकर रोमांस कर रहे होते हैं. ऐसा लगता है कि मानो दोनों ने अपने प्यार के खातिर पूरी सड़क को ही घेर रखा हो. इतने में वहां पर दो बाइक सवार आते हैं और एक शख्स बैलगाड़ी लेकर आता है लेकिन नाग-नागिन को बैठा देखकर उनकी हवा टाइट हो जाती है. वह दूसरी तरफ से जाना तो चाहते हैं लेकिन डर के मारे कदम नहीं बढ़ाते हैं.

इतने में एक बाइक सवार थोड़ी हिम्मत दिखाता है और वह सड़क के किनारे अपनी बाइक उतारकर किनारे से निकल लेता है. नाग फन उठाकर यह सब देखने लगता है. नाग का खूंखार रूप देख करके दूसरा बाइक सवार काफी डर जाता है और वह अपनी बाइक से उतर कर पैदल चलना शुरू कर देता है. नाग-नागिन के इस तरह से लोगों को डराने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

हाय-हाय महंगाई! सावन में नाग देवता कर रहे टमाटर की सुरक्षा, देखें Video

बता दें कि यह वीडियो इंडिया यात्रा नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं हालांकि कुछ लोग पाकिस्तान का वीडियो बता रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि रोमांस करना है तो खेतों में करो, सड़क पर क्यों कर रहे हो?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here