आए दिन अपने बोल्ड अवतार के चलते सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चाओं में आ चुकी हैं. कभी बोरी, कभी फूल तो कभी ब्लेड ही पहन लेने वाली उर्फी जावेद की इस बार जो फोटो वायरल हो रही है, उसे देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं. लोगों को तो यकीन तक नहीं हो रहा है कि यह उर्फी जावेद ही हैं.
बोल्डनेस और रिवीलिंग ड्रेस की हदें पार करने वाली उर्फी जावेद को मीडिया में बने रहना बखूबी पता है. तभी वह हर दिन अपने आउटफिट्स के साथ अतरंगे फैशन को दिखाती नजर आती है. हाल ही में तो उन्होंने ब्रा की जगह पर केवल दो मोबाइलों को ही लटका लिया था. इसको लेकर वह खूब ट्रोल भी की गई.
उर्फी जावेद के फैंस उनकी एक-एक फोटो और वीडियो के लिए नजरें गड़ाए रहते हैं. वहीं हाल ही में उनके दोस्त ने उनके आधार कार्ड वाली फोटो को सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें उर्फी जावेद को पहचानना मुश्किल हो रहा है. यह फोटो देखकर आप भी अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे कि आधार कार्ड वाली फोटो उर्फी जावेद की ही है. हालांकि इसमें भी उर्फी जावेद के कपड़े काफी बोल्ड ही हैं.
बता दें कि कभी उर्फी जावेद अपने आधार कार्ड की फोटो किसी दोस्ट को दिखा रही होंगी. इसमें उन्होंने अपनी हथेलियों से अपनी डिटेल्स को छिपा रखा है. हाल ही में उनके दोस्त ने इसे शेयर किया तो उर्फी जावेद ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीपोस्ट किया. इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी.
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद मनोरंजन की दुनिया के कुछ चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जिन्हें चाहकर भी नजरअंदाज करना लोगों के लिए मुश्किल होता है.
उर्फी जावेद पहन चुकी हैं ये कपड़े
K6u bhi click ker ke daldo sirf famous hone ke liye
Modern India hai
Ladkiyon ne naam pr dhabba h ye 😡😡😡