sapna chaudhary bold dance

Rotiya Ke Tote गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जालिम ठुमके, Video देख बूढ़े भी मदहोश

Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी हरियाणा की ऐसी डांसर क्वीन बन गई हैं, जिनका नाम लेते ही लोगों का तन-बदन थिरक पड़ता है. जवान हो या बूढ़ा, आदमी हो या औरत, लड़का हो या लड़की सपना चौधरी का गाना सुनते ही उनके अंदर डांस की एक ऐसी बिजली चौंधिया जाती है कि वह बिना डांस के नहीं रह पाती है. हरियाणा की दमदार डांसर सपना चौधरी के डांस की पहचान केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. कभी क्षेत्रीय कलाकार कहीं जाने वाली सपना चौधरी ने आज कांस फिल्म फेस्टिवल इंटरनेशनल तक का सफर तय कर लिया है.

टाइट सलवार सूट और खुले बालों में सपना चौधरी जब जब मंच पर ठुमके लगाती हैं तब-तब लाखों लोगों के दिलों पर छुरिया चल जाती हैं. सपना चौधरी आज एक सेलिब्रिटी बन गई हैं. एक समय था कि जब वह खुले मंच परफॉर्म करती थी तो हजारों की संख्या में लोग उन्हें देखने आते थे हालांकि सपना चौधरी ने अब छोटे-छोटे स्टेज बंद कर दिया है. अब बड़े-बड़े शोज में ही परफॉर्म करती हैं. वहीं, सपना चौधरी के पुराने डांस वीडियोज आज भी इंटरनेट पर तहलका मचाए रहते हैं.

Video: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर अश्लीलता की सारी हदें पार, सरेआम लड़का-लड़की करते रहे गंदी हरकतें

सपना चौधरी को देख बूढ़ों में आई जवानी
देसी अंदाज में सपना चौधरी जब जब मंच से अपने लटके झटके दिखाई थी तो बूढ़ों में भी जवानी आ जाती थी. सपना चौधरी के डांस के हर उम्र के लोग दीवाने रहते हैं. सपना चौधरी का गाना बजते ही लोगों अपने आप ही थिरकने लगते हैं. प्यारे प्यारे एक्सप्रेशन के साथ सपना चौधरी के कातिलाना डांस स्टेप देख करके लोगों की नजरें उन पर टिक जाती हैं. कभी आंखों से अजीब से इशारे करके तो कभी अपनी कमरिया की चरखी चला करके सपना चौधरी बहुत ही खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. सपना चौधरी को देखते ही लोग उन पर फिदा हो जाते हैं.

सोफिया अंसारी ने उर्फी जावेद को किया फेल, शेयर कर दी बिना कपड़ों की फोटोज

सपना चौधरी की अदाओं पर मर मिटे लोग
मजेदार बात तो यह है कि सपना चौधरी का डांस जहां-जहां होता है, वहां वहां पर भीड़ बेकाबू हो जाती है और उसे काबू करने के लिए कई बार तो पुलिस तक बुलानी पड़ती है. सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लोग रुपया पैसा पानी की तरह बहाने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन आज हम आपको सपना चौधरी का जो डांस दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपके दिल में सपना चौधरी अपना घर बना लेंगे.

दुबई में बुर्ज खलीफा हुस्न के जलवे दिखा रही सपना चौधरी, फोटोज मचा रहीं धमाल

जी हां, इस वीडियो में सपना चौधरी ने बेहद ही प्यार से रोटियां के टोटे गाने पर ऐसा गजब का डांस किया है कि आप बस देखते ही रह जाएंगे. गाजरी रंग का पटियाला सूट पहन करके सपना चौधरी ने ऐसा कातिलाना डांस किया है कि देखने वालों की नजरें बस उन्हीं पर टिक गई है. वहीं डांस करते समय सपना चौधरी जब प्यारी सी स्माइल अपने चाहने वालों को देती हैं तो बेचारे वहीं पर दिल हार कर रह जाते हैं. वीडियो में आप साथ देख सकते हैं कि किस तरह से सपना चौधरी का डांस देखने के लिए हर उम्र के लोग वहां पर जुटे हुए हैं. सपना चौधरी के इस गाने को 19 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं यानी कि करोड़ों लोग देख चुके हैं.

2 thoughts on “Rotiya Ke Tote गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जालिम ठुमके, Video देख बूढ़े भी मदहोश”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top