Chuhe Ka Video: आजकल एंटरटेनमेंट का सबसे बेहतरीन जरिया सोशल मीडिया बन चुका है. यहां पर ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं कि लोगों की हंसी रूकती ही नहीं है. कई बार तो पूरा दिन गुजर जाए या दो-चार दिन गुजर जाएं लेकिन अगर आपको सोशल मीडिया पर देखा हुआ कोई मीम, वीडियो या फोटो याद आ जाए तो आपके चेहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाती है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपना पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

यह वीडियो किसी इंसान का नहीं बल्कि एक ऐसे चूहे का है, जिसकी हरकत देखकर लोग हंसते-हंसते पागल हुए जा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक क्लिक पर देखिए कंटीली अदाओं से भरे किन्नर खुशी शेख के डांस वीडियोज, कहेंगे- Wow

क्या चूहे ने चख ली शराब
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद चूहे को तगड़ी प्यास लगी थी और अपनी प्यास बुझाने के लिए गलती से Liquor शॉप में एंट्री ले ली. यहां पर चूहे ने शराब की बोतलों को पानी की बोतल समझ लिया और दारू की बोतलों को अपने तीखे और कुछ नुकीले दातों से कुतरना शुरू कर दिया. पानी तो नहीं निकला लेकिन शायद वह गलती से ढेर सारी शराब गटक गया क्योंकि वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, वह आपको हंसा हंसा कर पागल कर देगा. लोगों के मुताबिक, जैसे ही शराब में अपना असर दिखाना शुरू किया, चूहा बेहाल हो गया और शॉप में ही झूमते-झूमते गिर गया और इसके बाद नींद में सो गया.

Video: कोमल रंगीली ने कातिलाना अदाएं दिखाकर लगाई आग, गोरे बदन पर फिसले लोग

चूहे का हाल-बेहाल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चूहा नशे में चूर होकर लेटा हुआ है. वह ऐसे फैल कर पड़ा हुआ है कि जैसे लग रहा है कि उसे कोई देख ही नहीं रहा है. वीडियो में आप चूहे का फूला हुआ पेट तो साफ़ देख सकते हैं. मजेदार बात तो यह है कि जैसे ही शराब की दुकान के मालिक की नजर इस चूहे पर पड़ी तो उसने भी अपने मोबाइल में तुरंत इसको कैद कर लिया.

बला की खूबसूरत हैं इन 10 क्रिकेटर्स की वाइफ, नजरें नहीं हटती हैं

तमाम लोगों ने खूब मजेदार रिएक्शन दिए
इस वीडियो को dramebaazchhori99 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है हालांकि कैप्शन में लिखा गया है- थोड़ा सा लेटा हूं, काफी मेहनत हो गई है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, वैसे ही इस पर तमाम लोगों ने खूब मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here