Vastu Tips for Life: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कई उपायों का जिक्र है, जो जीवन की विभिन्न समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं. ये परेशानी जन्म कुंडली के ग्रह दोषों के कारण हो सकती है. वहीं वास्तु दोष के कारण पैदा हुई नकारात्मकता के कारण भी होती है. ऐसे में कुछ उपाय रात में सोने से पहले करना चाहिए.
इन उपायों से सोई किस्मत जाग उठती है. वहीं जीवन में चल रही समस्याओं से निजात मिलता है. वास्तु के यह उपाय इंसान को न केवल मानसिक शांति देते हैं बल्कि तरक्की के रास्ते भी खोल देते हैं.
इस के लिए आपको बस अपने तकिया के नीचे कुछ चीजों को रखना होगा तो आइए जानते हैं-
सोते समय तकिया के नीचे रखें गीता या सुंदरकांड
आजकल के इंसान की जिंदगी बहुत तनाव भरी हो गई है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर कोई इंसान सोते समय तकिया के नीचे गीता या सुंदरकांड रख कर सोता है तो न केवल उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उसका मन शांत रहता है और कार्यक्षेत्र में उसके शानदार परिणाम भी देखने को मिलते हैं. ऐसा करने से सकारात्मकता बढ़ती है.
साबुत मूंग तकिया के नीचे रखकर सोएं
साबुत मूंग की दाल हर घर में मौजूद होती है. खाने के साथ-साथ अगर इसे जिंदगी में सकारात्मक उपयोग में लाया जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. मंगलवार रात को हरे कपड़े में साबुत मूंग तकिया के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह इसे किसी कन्या को दें, ऐसा करने से बुध ग्रह शुभ फल देने लगता है. कन्या न मिले तो इसे किसी दुर्गा माता के मंदिर में देवी के चरणों में रख आएं. इससे इनकम में बढ़ोतरी होती है और पति-पत्नी के बीच रिलेशनशिप भी मजबूत होता है.
यह भी पढे़ं- रोज की यह आदतें खोल देंगी किस्मत के द्वार, खुशियों से महकेगा परिवार
सिरहाने के नीचे तांबे के बर्तन में रखें जल
वैसे तो सिरहाने पर जल रखना ठीक नहीं माना जाता है लेकिन सोने से पहले तांबे के पात्र में जल भरकर रख लेना चाहिए. सुबह उठने के बाद इसी जल से चेहरा धोना चाहिए. बचे हुए जल को ऐसी जगह डालना चाहिए, जहां यह पैरों के नीचे न आए. वास्तु के मुताबिक, इससे सूर्य मजबूत होता है. चेहरे पर अलग तेज आता है और तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधा भी समाप्त होती है. पचड़े में फंसी पैतृक संपत्ति में भी यह उपाय मदद करता है.
राहु दोष दूर करती है सलाद वाली मूली
आपने अक्सर मूली का प्रयोग भोजन के समय सलाद के रूप में किया होगा पर क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो सोते समय तकिया के नीचे मूली रख लें और दूसरी सुबह शिवलिंग पर चढ़ा दें तो इससे आपकी जिंदगी की सभी मुश्किलों का खात्मा हो सकता है. लाल किताब के मुताबिक, मूली का यह उपाय जिंदगी का राहु दोष खत्म करता है.
यह भी पढे़ं- घर की सेटिंग में ध्यान रखें वास्तु के ये अहम नियम, हमेशा होगी बरकत
लोहे की चाबी दूर करेगी तनाव
अगर आपका समय सही नहीं चल रहा है और मन में तरह-तरह की शंकाएं घर किए हुए हैं तो डरने की आवश्यकता नहीं है. डरावने सपने भी अगर आते हैं तो आपको लोहे की चाबी तकिया के नीचे रखकर सोना चाहिए. इसकी जगह पर आप लोहेकी गोली या चाकू भी प्रयोग में ला सकती हैं. मान्यता है कि इससे नकारात्मकता व्यक्ति को छू भी नहीं पाती. राहु-केतु का कुप्रभाव दूर होता है.
तकिया के नीचे सिंदूर रखकर सोएं
कई बार अथक प्रयासों और मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. ऐसे में आपको एकबार सिंदूर का उपाय अवश्य करना चाहिए. इसके लिए आपको सोमवार के दिन रात को सोते समय तकिया के नीचे सिंदूर रखना चाहिए. दूसरे दिन यही सिंदूर बजरंगबली को अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि इससे क्रूर मंगल का प्रभाव खत्म होता है. शख्स में दिन भर ताजगी बनी रहती है और इनकम भी बढ़ती है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Thnku mam for giving this information 🙂
Ok…. I will try