आजकल कई लोगों को बागबानी का शौक होता है. एक समय था जब लोगों के पास बड़े-बड़े गार्डन हुआ करते थे.
लेकिन जगह की कमी के चलते अब लोगों के पास गार्डन सिमट कर बालकनी बन गए हैं.
जिन्हें बागवानी करना पसंद है, वह अपने छोटे से गार्डन को अलग-अलग तरीके के फूल पौधों से सजाते रहते हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए 10 बेस्ट फूल वाले पौधे लेकर आए हैं, जिन्हें लगाकर आप अपने बालकनी या फिर गार्डन की शोभा में चार चांद लगा सकते .हैं
गार्डन हो या फिर बालकनी गुलाब का पौधा एक ऐसा पौधा है, जिसके होने से खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इसे लगाने से घर की शोभा काफी बढ़ जाती है.
गेंदे के फूल भी बालकनी की सजावट के लिए काफी अच्छे होते हैं. इसके पौधे भी छोटे होते हैं और कम समय में ही फूल निकलना शुरू हो जाते हैं.
बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जैस्मीन का पौधा भी काफी अच्छा माना जाता है. जब आप इसके सफेद खिले फूलों को देखते हैं तो मन अच्छा हो जाता है.
गार्डन की शोभा को बढ़ाने के लिए आप गुड़हल के पौधों को भी लगा सकते हैं. इसके लाल रंग के फूल काफी आकर्षक लगते हैं.
गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लोग पीस लिली के पौधों को भी लगाते हैं. यह काफी अच्छा खूबसूरत सा प्लांट होता है. यह हवा को प्यूरिफाई भी करता है.
घर की बालकनी हो या फिर गार्डन की खूबसूरती दोनों को ही बढ़ाने के लिए लोग मधुमालती के फूल के पौधे को भी लगतेा हैं. यह काफी अट्रैक्टिव लगते हैं.
आजकल लोगों में अपने गार्डन में परी जातक के पौधे को भी लगाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को इसके फूल काफी पसंद आते हैं.
गार्डेनिया एक सदाबहार पौधा होता है. इस पौधे पर साल के 12 महीने फूल आते हैं. इनकी खुशबू भी काफी अच्छी होती है..
गार्डन में प्यारी प्यारी सी भीनी-भीनी महक के लिए आप पैसीफ्लोरा पौधे का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसकी खुशबू से पूरा घर ही महकने लगता है.