जया किशोरी एक मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उन्हें सुनने के लिए लाखों लोग बैठे रहते हैं
जया किशोरी ने जिंदगी में सफल होने के लिए कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिन्हें अगर आप मान लेते हैं तो सफलता खुद ही आपके कदम चूमने के लिए आगे आएगी.
चलिए आपको बताते हैं कि जिंदगी में सफल होने के लिए आपको जया किशोरी की कही हुई किन बातों का ध्यान रखना है?
जया किशोरी का मानना है कि कभी भी उन लोगों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, जिन्होंने मुश्किल के समय में आपका हाथ थामा हो, उस समय जब आप खुद की मदद के काबिल नहीं थे.
जया किशोरी की मानें तो ठोकरें किसी को रुकना नहीं सिखाती हैं बल्कि संभाल कर चलना सिखा देती हैं.
जया किशोरी का कहना है कि जिंदगी आपको सुधरने के लिए कई मौके देती हैं. फैसले आपको लेने पड़ते हैं.
मशहूर कथावाचक किशोरी का यह कहना है कि अगर कोई दिल दुखाता है तो चुप रहें. इससे बड़ा उसके लिए कोई और जवाब नहीं हो सकता है.
जया किशोरी का कहना है कि ठोकरें हर इंसान के लिए यह चेतावनी होती हैं कि संभल जाओ. यह सही समय है.
जया किशोरी के मुताबिक, जिंदगी को जीना आना चाहिए ना कि काटना.
जया किशोरी के मुताबिक सफलता हासिल करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती है लेकिन इसे बनाए रखना सबसे बड़ी बात होती है.
जया किशोरी का कहना है कि जिंदगी में सफल होने के लिए उड़ान हमेशा ऊंची रखनी चाहिए और नजरों को नीचा.
जया किशोरी के मुताबिक हर इंसान को कुछ ऐसा करना चाहिए कि मरने के भी करने के बाद भी लोग अगर याद करें तो उनके चेहरे पर मुस्कान आए.
जया किशोरी के अनुसार, कभी किसी दूसरे की बुराई की वजह से अपने अंदर की अच्छाई को नहीं खोना चाहिए.