भारत के इतिहास में कई तरह की प्रेम कहानियां काफी मशहूर हैं. इसमें सलीम और अनारकली के इश्क की दास्तान तो हर किसी ने सुनी और पढ़ी होगी.
बता दें कि अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम बताया जाता है.
अनारकली इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उसे देखकर कोई भी उसे मंत्रमुग्ध हो जाता था.
सलीम यानी कि जहांगीर मुगल बादशाह अकबर के बेटे थे.
ज्यादातर कहानियों में सलीम अनारकली को एक-दूसरे का प्रेमी बताया और दिखाया जाता है लेकिन इन दोनों के बीच असल में क्या रिश्ता था, इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.
एक विदेशी टूरिस्ट विलियम फिंच ने अपने वृत्तांत में उनके रिश्ते की कहानी लिखी है.
फिंच के अनुसार अनारकली अकबर की पत्नी थी.
बाद में अकबर को सूचना मिली थी कि उनके ही बेटे जहांगीर ने अनारकली से जिस्मानी रिश्ते बना लिए.
यही वजह थी कि अकबर खफा हो गए थे और अनारकली को दीवारों में चुनवाने का आदेश दे दिया था.