किंग कोबरा कितना ज्यादा खूंखार और खतरनाक होता है, इसके बारे में तो आप जानते ही हैं. सांप चाहे कोई भी हो, उनकी दुनिया बेहद अनोखी और अनूठी होती है.
सरीसृप प्रजाति होने की वजह से किंग कोबरा में कई तरह के ऐसे खास गुण पाए जाते हैं, जिनके बारे में कई लोगों को नहीं पता है.
जैसे ही लोग सांप को देखते हैं, वैसे अपना रास्ता बदल लेते हैं. कई बार आपने देखा या सुना होगा कि शाम को करने के बाद सबसे पहले उसका फन या फिर सिर कुचला जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह होती है? बहुत सारे लोगों को यह लगता है कि जब सांप को मारा जाए तो उसकी आंखों में मारने वाले का फोटो छप जाता है. बता दें कि यह बातें महज फिल्मी होती हैं.
सांप का सिर मारने के बाद क्यों कुचला जाता है, इसके पीछे खास कारण होता है. सांप चाहे किंग कोबरा हो या फिर कोई अन्य, इनके अंदर एक खास गुण पाया जाता है.
जानकारी के मुताबिक, अगर सांप की मौत हो भी जाए तो उसके कई घंटे बाद भी उसके सिर का हिस्सा जिंदा रहता है यानी की किंग कोबरा या किसी सांप के मरने के बाद उसका सर उतना ही एक्टिव होता है, जितना कि वह जिंदा रहते होता है.
सबसे ज्यादा तो हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिर कटने के बावजूद किंग कोबरा या कोई अन्य सांप अगर मर जाए तो कई घंटों के बाद भी वह आपको डस सकता है यानी की सिर कटा कोबरा भी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, सांप का पूरा शरीर बहुत ही कम ऑक्सीजन पर जिंदा रह सकता है. यही वजह है कि अगर सांप का सिर कट भी जाए तो उसका दिमाग एक्टिव रहता है. उसका ब्रेन डेड नहीं होता है.
साल 2014 में एक रेस्टोरेंट में एक ऐसी घटना देखने को मिली थी. यहां पर डिश बनाने के लिए एक सांप को मार कर रखा गया था लेकिन बनाने के लिए रखे गए सांप के कटे सिर ने वहां के शेफ को डस लिया था.
बता दें कि सांप के शरीर में कई ऐसी नसें होती हैं, जो कि उसका आधा धड़ा करने के बाद भी एक्टिव रहती हैं हालांकि बहुत ज्यादा देर तक एक्टिव नहीं रहती हैं.