मौसम समाचार
सोमवार को भी ठंड से राहत के आसार नहीं
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को कंपा कर रख दिया है.
कई जिलों में मनाली शिमला से भी ज्यादा हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.
पिछले 3 दिनों से तापमान 4 डिग्री नीचे बना हुआ है और लोगों की हालत खराब हुई जा रही है.
कोहरे का आलम इतना है कि दिन में लाइट जलाकर भी वाहनों की स्पीड बहुत कम रखनी पड़ रही है.
लखनऊ समेत कई जिलों में बर्फीली पछुआ हवाएं मौसम को सर्द बना रही हैं.
उत्तर प्रदेश के 32 शहरों में कड़ाके की सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक रहने के आसार हैं.
वहीं, कानपुर, हमीरपुर और आगरा में आज 3 डिग्री तक पारा गिरने के आसार हैं.
यूपी में 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक और 9 से 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.