Crime News: कहते हैं कि एक महिला के लिए उसके घर से सुरक्षित कोई जगह नहीं होती है लेकिन उस केस में आप क्या कहेंगे, जहां पर एक महिला की उसके ससुर के द्वारा ही इज्जत लूट ली जाए. यह खौफनाक कहानी है उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की, जहां पर रिश्तों को कलंकित करने का एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, दादरी में रहने वाली एक महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद महिला ने अपने ही ससुर के ऊपर रेप जैसा घिनौना आरोप लगाया है हालांकि दादरी कोतवाली पुलिस ने इस केस को लेकर के कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

साली पर फिसल गया जीजा, शराब पिलाकर 4 दोस्तों संग किया गैंगरेप

यह मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र के नई आबादी मोहल्ले का है. यहां पर रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे तलाक दिए बिना ही दूसरी महिला से शादी कर ली. इसके बाद जब उसने अपने पति की दूसरी शादी का विरोध किया तो उसके ससुर ने ही उसके साथ जबरन घिनौना काम कर डाला. अब महिला ने पुलिस से केस दर्ज करवाया है और न्याय की मांग की है.

सोने से पहले पत्नी पति से रोज मांगती थी यह चीज, नहीं दे पाया तो मारी कुल्हाड़ी

पति ने की बुरी तरह मारपीट
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जनपद की रहने वाली इस महिला की शादी नई आबादी मोहल्ले के एक युवक से करीब 9 साल पहले हुई थी. इन दोनों के तीन बेटियां और एक बेटा है. वहीं महिला का आरोप है कि उसके पति ने 3 महीने पहले ही अन्य महिला से शादी कर ली. इसके बाद उसने अपने पति की शादी का विरोध किया. विरोध करने पर महिला के पति ने उसके साथ बुरे तरीके से मारपीट की.

OMG : शादीशुदा औरत ने ठुकराया प्रपोजल तो लड़के ने प्रेग्नेंट बताकर घर भेज दी एंबुलेंस

ससुर की डोली नीयत
पति की शिकायत करने के लिए बेचारी महिला जब अपने ससुर के पास पहुंची तो ससुर ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और उसके साथ घिनौना काम कर डाला. न्याय की गुहार लगाने के लिए महिला कोतवाली पुलिस पहुंची और पति के साथ-साथ ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद जब महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो उसका केस दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here