Dulhan Viral Video: शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे खास लम्हा होती है. कहते हैं कि इस दिन खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन क्या-क्या नहीं करते हैं? शादी में एक से बढ़कर एक रस्मों को बड़ी खूबसूरती से निभाते हैं, वहीं अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए लोग एक से बढ़कर एक एक्ट भी करते हैं. शादी ब्याह में अगर डांस ना हो तो मस्ती का तड़का नहीं लग पाता है. ऐसा लगता है शादी पूरी ही नहीं हुई है.

आजकल तो दूल्हा-दुल्हन काफी एडवांस हो गए हैं. बिना शर्माए हुए यह अपनी शादी में ऐसा धमाकेदार डांस करते हैं कि बड़े-बड़े लोग फेल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का भी है, जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे को देखते ही घर मोरे परदेसिया गाने पर थिरकना शुरू करती है लेकिन इसके बाद जो नजारा दिखता है, वह देखकर आप एकदम दंग रह जाएंगे.

OMG! दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, धोखे से दब गया शेयर बटन तो हो गया Viral

दुल्हन ने दिखाए कमाल के स्टेप्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें इनफ्लुएंसर शिवानी बाफना आलिया भट्ट स्टारर गाने घर मोरे परदेसिया पर लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं. शिवानी बाफना के चेहरे की खुशी, आंखों की हया और अपने पति के लिए प्यार उनके डांस एकदम साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो में दुल्हन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शिवानी बाफना ने ऐसा गजब का डांस किया है कि आप आलिया भट्ट को भी भूल जाएंगे.

OMG: वीडियो कॉल में लुटेरी दुल्हन ने कपड़े उतारकर उड़ा दिए एक करोड़ रुपये

भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा ने समुद्र किनारे पहनी हॉट ड्रेस, आग लगा रहीं फोटोज

दूल्हे ने खूब किया चीयर
शिवानी बाफना की शादी का यह दमदार वीडियो वेडिंग वायर इंडिया नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. उनकी शादी साल 2021 में श्याम शाह के साथ हुई थी. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी के संगीत में पेस्टल ग्रीन और पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था और लुक को पूरा करने के लिए माथा पट्टी, कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने थे. वीडियो में शिवानी बाफना ने अपने पति श्याम शाह के लिए आलिया भट्ट के पॉपुलर गाने घर मोरे परदेसिया पर धांसू डांस किया था. सोशल मीडिया पर दुल्हन शिवानी का डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं, दूल्हा भी बड़ी ही खुशी के साथ अपनी दुल्हनिया को चीयर कर रहा है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here