Pakistani groom gifted donkey to wife in wedding

दूल्हे ने शादी में गिफ्ट किया ‘गधे का बच्चा’, खुशी से रोने लगी दुल्हन, वीडियो देख सब हैरान

Viral Video: शादी करना हर किसी का सपना होता है. उससे भी ज्यादा खुशी का लम्हा वह होता है, जब पार्टनर आपको तोहफा देता है. आजकल तो मार्केट में तमाम तरह के यूनिक गिफ्ट्स भी आने लगे हैं.

वहीं, कुछ दूल्हे तो ऐसे होते हैं, जो अपनी हमसफर को अनोखा तोहफा देने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. आपमें से कुछ लोग तो शादीशुदा होंगे तो कुछ लोग शादी के सपने सजो रहे होंगे. वहीं, शादी में हमसफर से अनोखा तोहफा मिलना नसीब की बात होती है.

पर कभी क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई दूल्हा अपनी नई दुल्हन को गधा गिफ्ट कर सकता है और वो भी शादी के दिन. यकीं करना मुश्किल है लेकिन यह वाकया 100% सच है. हो सकता है कि यह पढ़कर आपकी हंसी भी छूट जाए लेकिन दूल्हे द्वारा दुल्हन को दिए गए गधे के अनोखे गिफ्ट का वीडियो देखकर आप खुद भी हैरान रह जाएंगे.

318630433 886939745653618 3485748669585990298 n
गधा पाकर खुश हुई वारिशा

वैसे तो दूल्हा-दुल्हन से जुड़े तमाम तरह के मजेदार वीडियोज-रील्स आप इंटरनेट पर देखते होंगे लेकिन गधे को गिफ्ट के तौर पर दुल्हन को देने का वाकया पहली बार देखा होगा. खैर आप हैरान हों उससे पहले बता दें कि इस गिफ्ट को पाकर दुल्हन भी खुशी से उछल पड़ी. उसकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा.

318239754 3239619342955196 3927992319097393702 n
वारिशा ने गधे के बच्चे को दुलारा

यह अनोखा वाकया पाकिस्तान का है, जहां के यूट्यूबर अजलान ने अपनी बेगम को रिसेप्शन दिन 30 हजार का गधा तोहफे में दिया. अजलान को जानवरों से बेहद प्यार है. इस खूबसूरत लम्हे को फोटोज अजलान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसे लेकर पूरे सोशल मीडिया में चर्चाएं फैल गईं हैं.

अजलान ने बताई वजह
पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर अजलान ने रिसेप्शन के दिन अपनी बेगम वारिशा को सोने-चांदी का कोई हार नहीं बल्कि गधे का बच्चा तोहफे में दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने बाकायदा इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वजह भी बताई है.

अजलान ने वारिशा को जो गधे का बच्चा गिफ्ट किया है, उसके बारे में उनका कहना है कि वह पशु प्रेमी हैं. वह दुनिया का सबसे मेहनती और लविंग एनिमल है. वहीं, वीडियो में एक जगह दुल्हन कहती नजर आती है कि मैं तुम्हें केवल गधा नहीं रहने दूंगी.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर अजलान के शेयर किए गए वीडियो में वह कहते नजर आते हैं कि गधा उनका स्प्रिरिट एनिमल है और कोई भी उनका मजाक नहीं बनाएगा. आई लव डंकीज. फिलहाल अजलान का यह अनोखा गिफ्ट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. अजलान की इस पोस्ट पर 98 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

1 thought on “दूल्हे ने शादी में गिफ्ट किया ‘गधे का बच्चा’, खुशी से रोने लगी दुल्हन, वीडियो देख सब हैरान”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!
Scroll to Top